Chaitra Navratri 2023: चुनरी,  नारियल, रोली समते नवरात्रि आने से पहले कर लें ये तैयारियां

Image credit: Getty

नवरात्रि (Chaitra Navratri) आने में अब कुछ ही समय बचा है, ऐसे में इस त्‍योहारा से जुड़ी कुछ चीजें आपकों अभी से एकठ्ठा करनी शुरु कर देनी चाहिए.

Image credit: Getty

बाजार सज चुके हैं. माता के लिए सबसे पहले चुनरी जरूर ले आएं.

Image credit: Getty

रोली, मोली और माता के नए वस्‍त्र और श्रृंगार के सामान को समय रहते मार्केट से खरीद लाएं.

Image credit: Getty

माता को चढ़ाने के लिए नारियल पूजा से एक दिन पहले लें. इससे उसके खराब होने की संभावना बेहद कम रहेगी.

Image credit: Getty

अगर आप जौ बौते हैं तो समय रहते मिट्टी का पात्र, मिट्टी और जौ याद से खरीद कर रख लें.

Image credit: Getty

Navratri पर माता की जोत जलाने के लिए शुद्ध देसी घी का इस्‍तेमाल करना चाहिए.

Image credit: Getty

Chaitra Navratri 2023: हर मनोकामना होगी पूरी, अगर माता को लगाएंगे ये भोग

Image credit: Getty
click here