Where to Propose partner: पार्टनर को प्रपोज करने के लिए ये जगहें हो सकती हैं आइडियल, ट्राई करके देखें
Image credit: iStock
पार्टनर को अपने दिल का हाल बताने के लिए कुतुब मीनार, गेटवे ऑफ इंडिया, ताज महल, लाल किला और इंडिया गेट जा सकते हैं.
Image credit: iStock
भारत में कई बीच हैं. पार्टनर को अपने फेवरेट बीच पर ले जाएं, या गोवा में पालोलेम, केरल में वर्कला या पुडुचेरी में पैराडाइज बीच पर भी जा सकते हैं. खूबसूरत आसमान के नीचे प्रपोज करना बेहद शानदार रहेगा.
Image credit: iStock
एक साथ सनसेट देखना सबसे रोमांटिक चीजों में से एक है. सूर्यास्त को निहारते हुए नाव की सवारी के दौरान साथी से कह दें अपने दिल का हाल.
Image credit: iStock
रोमांटिक मूवी के साथ पार्टनर को प्रपोज करना कैसा रहेगा. शानदार न. तो देर किस बात की है अपने साथी की पसंदीदा हॉलीवुड या बॉलीवुड मूवी के साथ उन्हें अपने दिल की बात बता दें.
Image credit: iStock
यदि आप और आपका साथी एडवेंचर लवर हैं, तो एडवेंचर पार्क का रूख करें. तेज रफ्तार कारों के बीच पार्टनर को प्रपोज करना वाकई खूबसूरत होगा.
Image credit: iStock
Skin Care Diet: बेदाग, हेल्दी और खूबसूरत स्किन पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड
Image credit: iStock
click here