Image credit : pexels.com
दूध में डालकर पिएंगे ये चीजें तो बढ़ने लगेगा वजन
Image credit : pexels.com
जरूरत से ज्यादा दुबलेपन से परेशान लोग दूध में कुछ हेल्दी चीजों को मिलाकर पी सकते हैं. इन चीजों के सेवन से वजन बढ़ने में असर दिखता है.
Image credit : pexels.com
दूध में केला डालकर बनाना शेक तैयार किया जा सकता है. वजन बढ़ाने में बनाना शेक का अच्छा असर दिखता है. इसे सुबह के समय पिया जा सकता है.
Image credit : pexels.com
सूखे मेवे भी वजन बढ़ाने में असरदार होते हैं. रोजाना एक गिलास दूध में काजू, बादाम या अखरोट मिलाकर पिया जा सकता है.
Image credit : pexels.com
ओटमील और दूध मिलाकर पीने पर वजन बढ़ सकता है. इसमें एक चम्मच किशमिश और एक चम्मच ब्राउन शुगर भी डालकर पिएं.
Image credit : pexels.com
दूध में किशमिश डालकर पीने पर भी वजन पर अच्छा असर दिखता है. एक गिलास दूध में 4 से 5 किशमिश डाली जा सकती है.
Image credit : pexels.com
एक गिलास दूध में एक चम्मच पीनट बटर, एक केला और एक कप प्रोटीन पाउडर डालकर पी लें. दुबला-पतला शरीर तंदरुस्त होने लगेगा.
सर्दियों की रूखी त्वचा ऐसे बनेगी मुलायम
Click Here