Fat Burner Foods
yellow

Fat Burner Foods: डाइट में अभी शामिल करें ये बेस्ट फैट बर्निंग फूड्स, तेजी से कम होगा वजन 

NDTV India
Image credit: iStock
@Instagram/saanandverma 
Fat Burner Foods

ओटमील
सुबह के नाश्ते में ओटमील खाएं, यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है. ये न केवल पेट अच्छी तरह भरता है बल्कि प्रोटीन, फाइबर और विटामिन्स भी देता है.

Image credit: iStock
Fat Burner Foods

दही 
दही के अंदर भरपूर मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम मौजूद होते हैं जो न केवल भूख को नियंत्रित करते हैं. बल्कि वजन कम करने में भी मदद करता है. 

Image credit: iStock
Fat Burner Foods

बादाम, मखाने व अखरोट
ड्राई फ्रूट्स प्रोटीन का काफी अच्छा सोर्स माना जाता है, इन्हें केवल शरीर ही नहीं दिमाग के लिए भी सुपरफूड की तरह खाया जाता है.

Image credit: iStock

कॉफी 
कॉफी वेट लॉस में काफी फायदेमंद होती है. कॉफी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने के साथ-साथ वर्कआउट के दौरान एनर्जेटिक रहने में मदद करती है. 

Image credit: iStock

किनोवा
किनोवा एक सुपर हेल्दी फूड है, जिसका सेवन बॉडी फैट कम करने में सहायक होता है. किनोवा में प्रोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

Image credit: iStock

लहसुन 
लहसुन के सेवन से कोलेस्ट्रोल भी कंट्रोल में रहता है. इसके साथ ही ये शरीर से सभी टॉक्सिंस को बाहर निकालकर डाइजेस्टिव सिस्टम को बेहतर बनाता है.

Image credit: iStock

High Protein: अंडे, चिकन और मछली नहीं बल्कि ये वेजिटेरियन चीजें देंगीं आपको हाई प्रोटीन

NDTV India
click here Image credit: iStock