बालों के लिए रामबाण है मेहंदी, यहां जानिए कैसे
Byline - Subhashini Tripathi
सफेद बालों को काला करने और चमक बरकरार रखने के लिए लोग मेहंदी का इस्तेमाल सदियों से करते आ रहे हैं. इसमें पाए जाने वाले गुण बाल को हेल्दी और शाइनी रखते हैं.
Image Credit- Pexels
Image Credit- Pexels
आपको बता दें कि बालों में मेहंदी लगाने से उनका दोमुंहे होना, झड़ना और टूटना भी रोकता है. हफ्ते में 1 दिन मेहंदी लगाने से स्कैल्प का रूखापन दूर होता है.
Image Credit- Pexels
मेहंदी लगाने से बालों का फ्रिजीपन दूर होता है. इससे बालों में अच्छा रिजल्ट दिखाई देता है. यह बालों में नैचुरल कलर लाने का काम करता है.
Image Credit- Pexels
मेहंदी स्कैल्प में मौजूद गंदगी को आसानी से हटाने का काम करते हैं. इसमें एलोवेरा जैल मिलाकर लगाने से बालों में नैचुरल कलर आता है.
हेयर वॉश करने के बाद हल्के गीले बालों में मेहंदी लगाने से हेयर प्रॉब्लम से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं. मेहंदी से बालों को रिपेयर करने में आसानी होती है.
Image Credit- Pexels
आप 3 से 4 हफ्ते इसे लगाती हैं तो इससे बालों में पॉजिटिव असर दिखेगा.
Image Credit- Pexels
इन सेलिब्रिटीज के लुक को होली पर करिए रिक्रिएट
Click Here