गेंदे के फूल की चाय पीने के फायदे

Story created by Renu Chouhan

22/10/2025

1. गेंदा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं.

Image Credit:  Unsplash

2. ये चाय पेट की गैस, कब्ज और अपच जैसी समस्याओं में मदद करती है.

Image Credit:  Unsplash

3. गर्म गेंदा टी पीने से मानसिक तनाव और चिंता कम होती है.

Image Credit:  Unsplash

4. इस चाय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को स्वस्थ और ग्लोइंग बनाते हैं.

Image Credit:  Unsplash

5. गेंदा टी शरीर में सूजन या जलन होने पर यह आराम पहुंचाती है.

Image Credit:  MetaAI

6. शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में गेंदे के फूल की चाय बहुत मददगार होती है.

Image Credit:  Unsplash

कैसे बनाए - ऑर्गेनिक गेंदे के फूल (1-2 चम्मच), पानी - 1 कप और शहद या नींबू.

Image Credit:  Unsplash

पानी को उबालें, इसमें गेंदे फूल की पंखुड़िया डालें. फिर पानी को ढक दें और 5 मिनट बाद छानकर पी लें.

Image Credit:  Unsplash

स्वाद बेहतर के लिए इसमें शहद और नींबू के रस की बूंदे डाल सकते हैं. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

अदरक का रस बालों में लगाने से क्या होता है?

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here