@Instagram/saanandverma 
Created By: Ruchi Pant

घर पर खुद ही बनाएं होली में इस्तेमाल होने वाले रंग 

Image Credit: Unsplash

12/03/25

Image Credit: Pexels

घर पर नेचुरल और हर्बल सामग्री का उपयोग करके आप कई तरह के रंग बना सकते हैं. ये रंग त्वचा के लिए सुरक्षित होते हैं और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुँचाते.

Image Credit: Unsplash

1. लाल रंग
 गुड़हल फूल : सुखाकर पाउडर बना लें.
सेमल के फूल: इन्हें सुखाकर पीसकर लाल रंग तैयार करें.

2. पीला रंग
हल्दी पाउडर:
हल्दी को बेसन या मैदा में मिलाकर सूखा रंग बना सकते हैं.
गेंदे के फूल: सुखाकर पीसकर हल्के पीले रंग के लिए इस्तेमाल करें.

Image Credit: Unsplash

3. हरा रंग
पालक या पुदीना: इन्हें सुखाकर पीस लें और हरा रंग बना लें.
नीम के पत्ते: इन्हें पीसकर सूखा हरा रंग बनाया जा सकता है.

Image Credit: Unsplash

4. नीला रंग
नीलकंठ फूल (ब्लू जैस्मिन): इसे सुखाकर पीस लें.
जामुन के छिलके: इन्हें सुखाकर पाउडर बनाकर नीले रंग के रूप में इस्तेमाल करें.

Image Credit: Wikipedia

5. गुलाबी और बैंगनी रंग
चुकंदर का रस: इसे पानी में मिलाकर गीला गुलाबी रंग बना सकते हैं.
जामुन का रस: बैंगनी रंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

Image Credit: Unsplash

6. नारंगी रंग
गेंदे के फूल: इन्हें सुखाकर पीस लें और नारंगी रंग बनाएं.
केसर का पानी: इसे पानी में घोलकर गीला नारंगी रंग बना सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

7. भूरे और हल्के रंग
चाय या कॉफी का पानी: इससे हल्का भूरा या गोल्डन रंग तैयार किया जा सकता है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

नीम की पत्तियां किन्हें नहीं खानी चाहिए?

click here