Long Distance Relationship: लॉन्ग
डिस्टेंस रिलेशनशिप में हो गया है पार्टनर का प्यार कम, इन संकेतों से करें पहचान

Image Credit: Istock 

बातें छिपाना
जब किसी रिश्ते में व्यक्ति अपने लाइफ पार्टनर से अपनी जरूरी बातें छिपाने लगे, तब समझ जाना चाहिए कि रिश्ते का खराब समय शुरू हो चुका है. 

Image Credit: Istock 

बातों को इग्नोर करना 
अगर आपका पार्टनर या आप एक दूसरे की बातों को जानबूझकर इग्नोर करने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह रिश्ते के लिए अच्छे संकेत नहीं है.

Image Credit: Istock 

हर बात पर नापसंदगी जताना 
पार्टनर की हर छोटी बात पर नापसंदगी जताना और जल्दी इरिटेट हो जाना आपके रिश्ते में आई दूरियों की ओर संकेत कर सकता है. 

Image Credit: Istock 

बात-बात पर लड़ाई होना
जब कपल के बीच आए दिन झगड़े होने लगते हैं और वह एक दूसरे की भावनाओं को नहीं समझते, तो उनके बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं. 

Image Credit: Istock 

पार्टनर को टाइम न देना 
अगर आपका पार्टनर आपके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड नहीं कर रहा तो यह अच्छे संकेत नहीं हैं. इससे रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं. 

Image Credit: Istock 

पार्टनर की कॉल रिसीव न करना
अगर आपका पार्टनर आपकी कॉल या वीडियो कॉल को उठाना बंद या कम कर दे, तो समझ जाएं कि वह आपसे दूरी बनाना चाहता है.

Image Credit: Istock 

Rice Water Benefits: सेहत और सुंदरता दोनों के लिए फायदेमंद है चावल का पानी, ये फायदे जान आप भी रह जाएंगे हैरान

Image Credit: Istock 
click here