Byline: Ruchi Pant

04/07/2025

लहसुन को आसानी से छीलने के तरीके

Image credit: Unsplash

लहसुन को कम समय में छीलने के लिए आप आगे दिए गए तरीकों को अपना सकते हैं.

Image credit: Unsplash

लहसुन की कली को चाकू से हल्का दबाएं और फिर छिलका निकालें.

Image credit: Unsplash

गुनगुने पानी में लहसुन डालें और थोड़ी देर बाद छिलका हटा दें.

Image credit: Unsplash

लहसुन को किसी डिब्बे में डालकर जोर से हिलाएं, छिलका अपने आप उतर जाएगा.

Image credit: Pexels

माइक्रोवेव में 10 सेकंड रखें, इससे छिलका फूलकर आसानी से हटेगा.

Image credit: Unsplash

लहसुन की जड़ वाला सिरा काटें, इससे भी छिलका जल्दी उतर जाता है.

Image credit: Unsplash

लहसुन को एक गीले कपड़े में रगड़ें, छिलका झट से निकल जाएगा.

Image credit: Unsplash

दोनों हाथों से लहसुन की कलियों को रगड़ें, छिलका आसानी से उतर जाएगा.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

 बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here