Byline: Ruchi Pant

उमस भरी गर्मी में बनाएं त्वचा को ठंडक पहुंचाने वाला फेस पैक केवल दो चीज़ों से 

16/07/25

Image credit: Unsplash

खीरा पीसकर उसमें पुदीने का पेस्ट मिलाएं और चेहरे पर लगाएं.

Image credit: Unsplash

यह फेसपैक स्किन को ठंडक देता है और सूरज की तपन से राहत दिलाता है.

Image credit: Unsplash

पुदीना त्वचा को साफ करता है और पोर्स को छोटा करता है.

Image credit: Pexels

खीरे में पानी की मात्रा ज्यादा होती है जिससे त्वचा हाइड्रेट रहती है.

Image credit: Unsplash

हफ्ते में दो बार लगाने से चेहरा खिल उठता है.

Image credit: Unsplash

फेसपैक सूखने पर ठंडे पानी से धोएं ताकि ताजगी बनी रहे.

Image credit: Unsplash

इसके बाद हल्का मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

 बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here