Byline: Ruchi Pant
06/10/25
करवाचौथ में मेहंदी का रंग गहरा आए, इसके लिए आजमाएं ये घरेलु टिप्स
Image credit: Unsplash
करवा चौथ के मौके पर हर महिला चाहती है कि उसकी मेहंदी का रंग सबसे गहरा और सुंदर आए.
Image credit: Pixabay
यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ जरुरी टिप्स जिनसे आपकी मेहंदी का रंग गहरा, गाढ़ा और खिला-खिला आएगा.
Image credit: Unsplash
मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छे से धो लें ताकि कोई तेल या क्रीम न रहे.
Image credit: Pexels
मेहंदी सूखने के बाद उस पर नींबू और चीनी का मिश्रण लगाएं, इससे रंग गहरा और टिकाऊ बनता है.
Image credit: Unsplash
मेहंदी को कम से कम 5-6 घंटे तक हाथों पर रखें, जल्दी धोने से रंग हल्का रह जाता है.
Image credit: Unsplash
मेहंदी छुड़ाने के बाद पानी से तुरंत न धोएं, बल्कि सरसों के तेल से हल्का रगड़ें.
Image credit: Unsplash
हाथों पर मेहंदी के बाद कपूर या लौंग का धुआं दिखाएं, यह पारंपरिक उपाय रंग को और गहरा करता है.
Image credit: Unsplash
अगले 24 घंटे तक हाथों को ज्यादा पानी में न डालें, इससे रंग लंबे समय तक बना रहता है.
और देखें
इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय
भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं
बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा?
आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे
Click Here