Karwa Chauth 2023: व्रत कर रही हैं, तो जान लें कुछ नियम, आसान हो जाएगी फास्टिंग
Image credit: Getty
करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं का रेड कलर पहनना शुभ माना जाता है. कुछ अन्य कलर्स जैसे येलो, ग्रीन, पिंक और ऑरेंज भी पहना जा सकता है. इसके अलावा ब्लेक और व्हाइट शेड पहनने वर्जित माना गया है.
Image credit: Pexels
Image credit: Pexels
विवाहित महिलाओं को व्रत रखने से एक दिन पहले अपने हाथों पर मेहंदी लगानी चाहिए.
Image credit: Pexels
सूर्योदय से पहले जितना हो सके उतना पानी पी लें, ताकि बाद में आपको अधिक प्यास न लगे.
Image credit: Pexels
माना जाता है कि व्रत रखने वाली महिलाओं को इस दिन कैंची, सुई या चाकू का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
Image credit: iStock
सरगी व्रत का एक जरूरी हिस्सा है. व्रत शुरू करने से पहले सरगी का सेवन सुबह के भोजन के रूप में करना चाहिए.
Image credit: Pexels
प्रेगनेंट महिलाओं को व्रत रखने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, अगर व्रत रख रही हैं, तो फल, दूध आदि लिया जा सकता है.
Image credit: iStock
विवाहित महिलाओं को करवा चौथ की पूजा, जो कि अकसर मंदिर या घरों में की जाती है, उसमें शामिल होना चाहिए और कथा सुननी चाहिए.
Image credit: Pexels
व्रत रखने से पहले महिलाओं को प्रोटीन और कॉम्प्लेक्स कार्ब्स से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए.
क्या अनमैरिड महिलाएं भी रख सकती हैं Karwa Chauth का व्रत? जानें खास बातें