Image credit: iStock




क्या अनमैरिड महिलाएं भी रख सकती हैं करवा चौथ का व्रत? जानें खास बातें

Image credit: Getty

1 नवंबर, 2023 को देशभर में करवा चौथ का त्‍योहार मनाया जाएगा. इस व्रत के दौरान मैरिड वूमन अपने पति की लम्‍बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं.

हालांकि  मैरिड वूमन ही इस व्रत को रखती हैं, लेकिन कई अनमैरिड महिलाएं, जिनकी जल्द शादी होने वाली है भी यह व्रत रखती हैं.

Image credit: iStock

मैरिड और अनमैरिड महिलाओं के लिए करवा चौथ व्रत और पूजा के नियम अलग-अलग होते हैं. 

Image credit: iStock

फास्टिंग के दौरान अनमैरिड गर्ल्‍स विवाहित महिलाओं के कड़े व्रत के नियमों का पालन किए बिना शाम को पूजा में हिस्‍सा ले सकती हैं.

Video credit: Getty

फास्ट में 'निर्जला' व्रत का पालन करना शामिल है, जहां विवाहित महिलाएं पूरे दिन कुछ भी नहीं खाती या पीती हैं. 

Image credit: Unsplash

व्रत की शुरुआत से पहले, महिलाएं सरगी या आमतौर पर अपनी सास द्वारा तैयार किया गया भोजन खाती हैं. इसमें आमतौर पर मिठाई, मठरी, सूखे मेवे और फेनी के साथ साड़ी और ज्‍वेलरी शामिल होते हैं.

Image credit: Getty

महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी भी लगाती हैं और हैवी ट्रेडिशनल ड्रेस पहनती हैं. कई लोग ग्रुप में सॉन्‍ग भी गाते हैं और लोक कथाएं सुनाते हैं.

Image credit: Pexels

Karwa Chauth 2023: इस साल मेहंदी के ये डिजाइन आपके लुक में लगाएंगे स्‍टाइल का तड़का

Click Here