Byline: Ruchi Pant
03/09/25
काली कोहनी कैसे चमकाएं?
Image credit: Unsplash
कई लोगों की कोहनियां समय के साथ काली और रूखी हो जाती हैं जिससे त्वचा का रंग असमान दिखने लगता है.
Image credit: Unsplash
यहां हम आपको एक घरेलु नुस्खा बता रहे हैं जिससे आपकी कोहनियां एकदम साफ और चमकदार बन जाएंगी.
Image credit: Unsplash
नींबू में मौजूद नैचुरल ब्लीचिंग गुण काली कोहनी को हल्का करने में मदद करते हैं.
Image credit: Pexels
शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करके उसे मुलायम और चमकदार बनाता है.
Image credit: Unsplash
इसके लिए आधा नींबू लेकर उस पर थोड़ा सा शहद डालें.
Image credit: Unsplash
अब इसे धीरे-धीरे कोहनी पर 5 से 10 मिनट तक रगड़ें.
Image credit: Unsplash
रगड़ने के बाद इसे 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें.
Image credit: Unsplash
फिर गुनगुने पानी से धोकर साफ कपड़े से पोंछ लें.
Image credit: Unsplash
हफ्ते में 3 बार करने से काली कोहनी हल्की होकर नैचुरल चमक पाने लगती है.
और देखें
इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय
भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं
बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा?
आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे
Click Here