जावेद हबीब से जानें क्या होम रेमेडी लगाने से बालों का झड़ना हो जाएगा बंद 

@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Insta/jh_hairexpert

जावेद हबीब कहते हैं कि बालों का झड़ना कम हो जाएगा अगर आप वीक में दो बार नारियल का तेल लगाते हैं.  यह तेल बालों का झड़ना काफी हद तक कम कर देता है. 

Image Credit: Pexels

आंवला अपनी डाइट में रोज शामिल करें. यह एक नेचुरल ट्रीटमेंट है बालों का. इससे बाल मजबूत भी होते हैं. 

Image Credit: Pexels

ग्रीन टी नहीं पीते हैं तो आज से पीना शुरू कर दें. दरअसल यह बालों की रीग्रोथ के लिए बहुत अच्छा ट्रीटमेंट है. 

Image Credit:Pexels

एलोवेरा भी हेयर फॉल को रोकने और हेयर की रीग्रोथ के लिए बेस्ट माना गया है. इससे बालों की मसाज करें. लाभ मिलेगा. 

Image Credit: Pexels

प्याज में सल्फर भरपूर होता है जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को ठीक करता है और इससे बालों का झड़ना काफी हद तक कम हो जाता है. 

Image Credit: Pexels

ताप्सी पन्नू की न्यूट्रिशनिस्ट की बताई इन 4 आदतों 
 से सारा मोटापा हो
 जाएगा गायब 

click here Image Credit:Insta/taapsee