@Instagram/saanandverma 

Created By: Ruchi Pant

जानिये, हैलोवीन से जुड़ी दिलचस्प बातें

Image Credit: Pixabay

हैलोवीन हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाने वाला एक पश्चिमी त्योहार है. यह त्योहार मुख्यतः अमेरिका, यूरोप और कई अन्य देशों में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.

Image Credit: Pexels

इस दिन लोग भूत, चुड़ैल, और डरावने परिधानों में सजते हैं और दूसरों को डराते हैं.

Image Credit: Pexels

हैलोवीन का इतिहास प्राचीन सेल्टिक त्योहार 'सामहिन' से जुड़ा हुआ है, जिसे मृतकों की आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता था.

Image Credit: Pexels

सामहिन एक केल्टिक परंपरा थी जिसमें माना जाता था  कि प्रकाश से अंधेरे मौसम के परिवर्तन के वक्त, इस दुनिया और देवताओं की दुनिया के बीच की सीमा कम हो जाती है.

Image Credit: Pexels 

माना जाता है कि इस दिन मृतकों की आत्माएं धरती पर लौट आती हैं.

Image Credit: Pexels 
Image Credit: Pexels

 हैलोवीन का प्रतीक चिन्ह जैक-ओ-लैंटर्न है, जो बुरी आत्माओं को दूर भगाने के लिए बनाया जाता है. लोग अपने घरों में जैक-ओ-लैंटर्न (कद्दू के अंदर मोमबत्ती जलाकर) सजाते हैं.

बच्चे "ट्रिक-ऑर-ट्रीट" करते हैं, जिसमें वे घर-घर जाकर मिठाई मांगते हैं और न देने पर मस्ती करते हैं.

Image Credit: Pexels

हैलोवीन पर डरावने सजावट, जैसे कंकाल, मकड़ियों के जाले, और भूतिया रोशनी से घरों को सजाया जाता है.

Image Credit: Pexels 

यह एक मस्ती भरा, लेकिन डरावना त्योहार माना जाता है, जिसमें सभी उम्र के लोग भाग लेते हैं.

Image Credit: Pexels 

हैलोवीन पर पार्टीज का आयोजन होता है, जहां लोग डरावने वेशभूषा में शामिल होते हैं.

Image Credit: Pexels 

आधुनिक हैलोवीन में, लोग खास तौर पर डरावने मेकअप और खास परिधान का चुनाव करते हैं.

Image Credit: Pexels 

इस दिन डरावनी कहानियों और फिल्मों का आनंद भी लिया जाता है.

Image Credit: Pexels 

इस दिन को लोग एक नए अनुभव के रूप में मनाते हैं, जहां भूत-प्रेत का वातावरण भी आनंददायक बन जाता है.

Image Credit: Pexels 

हर साल, यह त्योहार लोगों के बीच प्यार, मस्ती और डर की भावना का अनोखा समागम लेकर आता है.

Image Credit: Pexels 

और देखें

देखिए, 8 अजीब और अद्भुत से दिखने वाले फूल जो आपने पहले कभी नहीं देखे होंगे

click here