@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Pexels

देखिए, 8 अजीब और अद्भुत से दिखने वाले फूल जो आपने पहले कभी नहीं देखे होंगे

Created By: Ruchi Pant

1. डेविल्स हैंड: इस फूल की आकृति किसी पंजे जैसी दिखती है, जो इसे अनोखा और डरावना बनाती है. यह फूल मेक्सिको के जंगलों में पाया जाता है.

Image Credit: Floranext.com

2. प्रोटिया पिनव्हील: यह फूल पिनव्हील जैसा दिखता है, इसकी पंखुड़ियां गोलाकार होती हैं तथा यह आकर्षक फूल दक्षिण अफ्रीका के केप क्षेत्र में पाया जाता है.

Image Credit: Floranext.com

3. फ्लाइंग डक ऑर्किड: यह ऑर्किड फूल उड़ते हुए बत्तख जैसा दिखता है, जो इसकी खूबसूरती को अनोखा बनाता है. यह फूल ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है. 

Image Credit: Floranext.com

4. पैरट फ्लावर: यह फूल तोते जैसा दिखता है, इसकी आकृति बेहद रोचक और रंगीन होती है. यह फूल थाईलैंड, म्यांमार और भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में पाया जाता है.

Image Credit: Floranext.com

5. स्वाडल बेबीज़: यह फूल ऐसे दिखता है मानो नवजात शिशुओं को कपड़ों में लपेटा गया हो. यह फूल दक्षिण अमेरिका के एंडीज पर्वतों में पाया जाता है.

Image Credit: Floranext.com

6. डांसिंग गर्ल्स: यह फूल नाचती हुई लड़कियों जैसा दिखता है और यह थाईलैंड में पाया जाता है.

Image Credit: Floranext.com

7. लॉब्स्टर क्लॉ: इस फूल की आकृति झींगे के पंजे जैसी होती है. यह फूल मध्य और दक्षिण अमेरिका के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है.

Image Credit: Pexels

8. फ्लावरिंग स्टोन्स: ये फूल पत्थरों जैसे दिखते हैं, लेकिन उनके अंदर से खूबसूरत फूल निकलते हैं. ये फूल दक्षिण अफ्रीका के शुष्क क्षेत्रों में पाए जाते हैं.

Image Credit: Floranext.com

और देखें

दुनिया में मिलती हैं ये 6 खास और अनोखी सब्जियां

click here