स्वतंत्रता दिवस पर इन सेलेब्स के लुक्स से लें आइडिया 

Image Credits: Insta/palaktiwarii

काजोल ने संतरी बोर्डर वाली हरे रंग की साड़ी पहनी है. इस साड़ी के साथ उन्होंने संतरी रंग का ब्लाउज पहना है जो लुक को कोंप्लिमेंट कर रहा है.

काजोल 

Image Credits: Insta/kajol

एक्ट्रेस सोनल चौहान का सफेद एंब्लिश्ड सूट भी स्वतंत्रता दिवस पर पहना जा सकता है. इस सूट के बाजू चूड़ीदार हैं और कलाई तक आते हैं. 

Image Credits: Insta/sonalchauhan

सोनल चौहान 

तिरंगे के रंगों को एक्ट्रेस मिथिला पालकर ने बखूबी अपने आउटफिट में उतार लिया है. मिथिला के फुल स्लीव कुरते और उसपर संतरी दुपट्टे के क्या कहने.

मिथिला पालकर

Image Credits: Insta/mipalkarofficial

हिना खान अपने इस लुक से पूरी बोहो वाइब्स दे रही हैं. अंगरखा स्टाइल के कुरते के साथ हिना ने ऑक्सीडाइज चोकर, कड़ा और रिंग पहनी है. 

हिना खान 

Image Credits: Insta/realhinakhan

पलक तिवारी का यह लुक स्वतंत्रता दिवस के लिए परफेक्ट है. पलक ने सफेद कुरता पहना है जिसपर आसमानी रंग के टैसल्स और डिटेलिंग है.

पलक तिवारी 

Image Credits: Insta/palaktiwarii

रात में खाएंगे ये चीजें तो कम होने लगेगा बाहर निकला पेट

Image credit: Pexels
Click Here