रात में खाएंगे ये चीजें तो कम होने लगेगा बाहर निकला पेट

Image credit: Pexels



रात के समय स्वादिष्ट और सेहत से भरपूर भोजन करके वजन कम किया जा सकता है. इन चीजों को खाने पर बाहर निकला पेट भी अंदर हो जाता है. 

Image credit: Pexels



टोफू सोया प्रोडक्ट है जो प्रोटीन का बेहतरीन स्त्रोत है. टोफू का सैंडविच, सब्जी और सलाद बनाकर भी खा सकते हैं. 

Image credit: Pexels



रात में सूप पीकर सोया जा सकता है. ब्रोकली, गाजर, टमाटर, कद्दू या फिर कॉर्न के सूप से पेट भी भर जाता है और फैट बर्न होने में भी मदद मिलती है. 

Image credit: Pexels



फैट फ्री और लो कैलोरी मील है सलाद. सब्जियों से भरपूर सलाद रात के समय खाया जा सकता है जिससे वजन कम हो सके. 

Image credit: Pexels



वजन घटाने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए कॉर्न फ्लेक्स एक अच्छा डिनर ऑप्शन है. यह हल्का है, इससे पेट भर जाता है और वेट लॉस होने लगता है. 

Image credit: Pexels

रूखे बालों को मुलायम बना देंगे घर के ये रामबाण देसी नुस्खे

Image credit: Pexels

Click Here