Hair Growth Diet: लंबे और शाइनी बालों के लिए डाइट में शामिल करें ये बेस्ट फूड आइटम्स

Image Credit: Istock 
@Instagram/saanandverma 

बालों का ख्याल रखने के लिए घरेलू नुस्खों को भी अपनाते रहें लेकिन इसके साथ अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखें. अभी डाइट में शामिल करें ये बेस्ट फूड आइटम्स. 

Image Credit: Istock 

पालक
पालक में जरूरी मिनरल होते हैं, जो शरीर के साथ-साथ बालों की ग्रोथ के लिए भी अच्छे माने जाते हैं. आप पालक को अपनी डाइट में शामिल करें. 

Image Credit: Istock 

अंडे
बालों में अंडे लगाने की सलाह तो खूब दी जाती है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर खाने से होता है. अंडे में बालों के विकास के लिए प्रोटीन और बायोटिन होते हैं. 

Image Credit: Istock 

संतरा
संतरा विटामिन सी का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. विटामिन सी शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के साथ आपके बालों को भी मजबूत करता है. 

Image Credit: Istock 

एवोकाडो
एवोकाडो सेहत के लिए फायदेमंद है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई स्कैल्प में मौजूद पोर्स की मरम्मत करते है, जिससे बाल तेजी से बढ़ते है.

Image Credit: Istock 

चिया सीड्स
चिया सीड्स का सेवन करना बालों के लिए काफी फायदेमंद है, इससे हेयर रूट्स को पोषण मिलता है. साथ ही बाल झड़ने की समस्या खत्म हो जाती है.

Image Credit: Istock 

Stomach Bloating: कुछ खाते ही फूल जाता है पेट, तो खाने के बाद खाएं ये चीजें, तुरंत मिलेगा आराम

click here Image Credit: Getty