High Protein: अंडे, चिकन और मछली नहीं बल्कि ये वेजिटेरियन चीजें देंगीं आपको हाई प्रोटीन

Image credit: iStock
@Instagram/saanandverma 

सोयाबीन
प्रोटीन के लिए शाकाहारी सोर्स में सोयाबीन काफी अच्छा विकल्प है. आप सोयाबीन से रोजाना की प्रोटीन जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.

Image credit: iStock

पनीर
पनीर खाने से भी भरपूर प्रोटीन मिलता है. पनीर को अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाएं. इसके अलावा खोया, स्किम्ड मिल्क के सेवन से भी प्रोटीन मिलता है.

Image credit: iStock

दाल
दाल खाने से शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा किया जा सकता है. सभी दालों में प्रोटीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. बच्चों की डाइट में भी दालें शामिल करें. 

Image credit: iStock

ड्राइफ्रूट और सीड्स
बादाम, अखरोट, मूंगफली और यहां तक कि चिया सीड्स में भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिलता है. इन्‍हें आपको अपने ब्रेकफास्‍ट में रोजाना शामिल करना चाहिए.

Image credit: iStock

टोफू
वेगन डाइट को फॉलो करने वाले लोग प्रोटीन के लिए तोफू का सेवन कर सकते हैं. सोयाबीन से बने टोफू में प्रोटीन के अलावा आयरन और कैल्शियम भी भरपूर होता है.

Image credit: iStock

ब्रोकोली और फूलगोभी
ब्रोकोली और फूलगोभी भी प्रोटीन का अच्‍छा सोर्स है. इन्हें भी आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. इन दोनों सब्‍जियों को प्रोटीन का पावरहाउस भी कहते हैं.

Image credit: iStock

Skin Care Tips: स्किन की देखभाल के लिए गर्मियों में इन बातों का रखें ध्यान, स्किन होगी हेल्दी

click here Image credit: iStock