Ice For Skin: क्या फेशियल आइसिंग स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है? जानिए आपको आइस फेशियल से क्यों बचना चाहिए

Image credit: Getty
@Instagram/saanandverma 

चेहरे पर ज्यादा बर्फ रगड़ने से सेंसिटिव स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही ज्यादा बर्फ लगाने से आपकी स्किन ड्राई हो सकती है.

Image credit: iStock

धूप में रहने के बाद घर आते ही चेहरे पर सीधे बर्फ ना लगाएं. ऐसा करने पर आपकी स्किन पर जलन हो सकती है.

Image credit: iStock

एक फ्रेश पिंपल होने पर हम अक्सर इसे ठीक करने के लिए बर्फ की ओर रुख करते हैं लेकिन यह लंबे समय तक त्वचा की समस्याओं को ठीक नहीं करता है.

Image credit: iStock

यदि आप पहले से ही स्किनकेयर कंसर्न का सामना कर रहे हैं, तो आइस फेशियल से बचें, क्योंकि यह स्किन के ब्लड सर्कुलेशन को इफेक्ट कर सकता है.

Image credit: iStock

अगर आप लंबे समय तक चेहरे पर बर्फ लगाते हैं तो स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. त्वचा में खुजली और रेडनेस हो सकती है.

Image credit: iStock

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आइस क्यूब्स को सीधे चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए. इसे लगाने से पहले बर्फ के चारों ओर एक पतला तौलिया लपेट लें.

Image credit: iStock

Tips for Early Wake Up: लगी है मॉर्निंग शिफ्ट, लेकिन जल्दी उठने में होती है परेशानी! तो आज से ही अपनाएं जल्दी उठने के ये आसान तरीके

click here Image credit: iStock