Image credit : pexels.com

बालों को मलमल सा मुलायम बना देते हैं ये बीज 

Image credit : Unsplash

बालों को मुलायम और शाइनी बनाने के लिए अलसी के बीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इन बीजों से बालों को बहुत से फायदे मिलते हैं. 

Image credit : pexels.com

अलसी के बीजों में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं. इन बीजों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते और साथ ही ये बीज विटामिन ई के भी अच्छे स्त्रोत हैं. 

Image credit : pexels.com

बालों पर अलसी के बीजों के इस्तेमाल से हेयर ग्रोथ प्रोमोट होती है, बाल मजबूत बनते हैं और स्कैल्प की अच्छी सफाई भी होने लगती है. 

Image credit : pexels.com

अलसी के बीजों को पानी में उबालें और कुछ देर बाद ठंडा करके निचोड़ लें. बर्तन में जैल निकलने लगेगा. यह जैल बालों पर लगा सकते हैं. 

Image credit : pexels.com

इस जैल को बालों की फ्रिजीनेस कम करने के लिए भी लगाया जा सकता है. 20 मिनट लगाए रखने के बाद सिर धो लेने पर असर दिखता है. 

Image credit : Unsplash

अलसी के बीजों को पीसकर इस पाउडर को एलोवेरा जैल के साथ मिलाकर हेयर मास्क की तरह बालों पर लगा सकते हैं.

Image credit : pexels.com

केले और अलसी के बीजों के पाउडर को मिलाकर हेयर मास्क बनाएं. बालों को इस मास्क से हाइड्रेशन मिलता है और बाल देखने में सुंदर लगते हैं.

सर्दियों की रूखी त्वचा ऐसे बनेगी मुलायम

Click Here