चेहरे की लटकती त्वचा को कैसे करें टाइट

Image credit: istock


उम्र बढ़ने के साथ ही त्वचा का लटकना शुरू हो जाता है. ऐसे में कुछ टिप्स स्किन टाइट करने में अच्छा असर दिखाते हैं. 

Image credit: istock


सरसों का तेल स्किन को टाइट कर सकता है. इसे हल्का गर्म करके चेहरे की मसाज की जा सकती है. 5 मिनट बाद इसे धोकर हटा लें. 

Image credit: Unsplash


बादाम का तेल स्किन के लिए फायदेमंद होता है. इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर छुड़ाएं. चेहरा चमक उठेगा. 

Image credit: Unsplash


विटामिन ई कैप्सूल भी त्वचा को टाइट करने में असरदार है. इसे उंगलियों पर लेकर चेहरे पर मलें और 15 मिनट लगाकर रखें. 

Image credit: Unsplash


स्किन टाइटनिंग में ऑलिव ऑयल भी कारगर साबित होता है. इसे चेहरे पर रातभर भी लगाकर रखा जा सकता है. 

Image credit: Unsplash

कमजोर हड्डियों के लिए महिलाएं खा सकती हैं कैल्शियम से भरपूर चीजें

Image credit: Pexels

Click Here