कमजोर हड्डियों के लिए महिलाएं खा सकती हैं कैल्शियम से भरपूर ये चीजें 

Image credit: Pexels



दूध में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. इससे हड्डियों को मजबूती मिलती है और सेहत दुरुस्त रहती है. 

Image credit: Pexels



सोयाबीन भी कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत है. सोयाबीन, सोया मिल्क और टोफू को आप डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

Image credit: Pexels



सूखे या ताजे अंजीर खानपान का हिस्सा बनाए जा सकते हैं. एक मध्यम अंजीर शरीर को 242mg तक कैल्शियम देता है.

Image credit: Pexels



हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक और केल भी कैल्शियम की अच्छी स्त्रोत हैं. इनमें विटामिन, आयरन और फाइबर भी पाया जाता है. 

Image credit: Pexels



सूखे मेवे जैसे बादाम और तिल में भी कैल्शियम होता है. इन्हें खाने पर हड्डियां मजबूत होती हैं. 

Image credit: Pexels

इन घरेलू नुस्खों से भाग जाती है छिपकली

Image credit: istock

Click Here