Whitehead से ऐसे पाएं निजात
Image credit: Getty जब भी बाहर से घर लौटे तो फेस धोना न भूलें. इससे चेहरे पर धूल-मिट्टी आसानी से निकल जाती है.
Image credit: Getty ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, जिनमें बेंज़ोइल पेरोक्साइड शामिल हो.
Image credit: Getty एप्पल साइडर विनेगर से चेहरा धोने से व्हाइटहेड नहीं होते.
Image credit: Getty नींबू के रस में समान मात्रा में पानी मिलाकर चेहरे पर लगाने से व्हाइटहेड दूर होने लगते हैं.
Image credit: Getty रात को सोने से पहले टी ट्री ऑयल प्रभातिव हिस्से पर लगाने से भी फायदा होता है.
Image credit: Getty व्हाहट हेड पर शहद लगाने से भी ये जल्द खत्म होने लगते हैं.
Image credit: Getty रूखे और उलझे बालों के लिए घर पर ऐसे बनाएं Banana hair mask
Image credit: Getty click here