रूखे और उलझे बालों के लिए घर पर ऐसे बनाएं Banana hair mask

Image Credit: Getty
@Instagram/saanandverma 

यह प्रोटीन से भरा हेयर मास्क है. केले और अंडे को अच्‍छे से ब्लेंडर से चला लें. इस मास्क को स्कैल्प पर समान रूप से लगाएं और इसे धोने से पहले लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें.

Image Credit: Getty

नारियल के तेल में पका केला मैश कर लें. इसे लगभग 15 से 20 मिनट के लिए बालों में लगाने के बाद धो लें. 

Image Credit: Getty

शहद और पके केले को ब्लेंडर में अच्छे से मिलाएं और फिर इसे 20 से 25 मिनट के लिए बालों में लगाएं. यह मास्क डैंड्रफ से निपटने में भी मदद करता है.

Image Credit: Getty

आर्गन ऑयल में केले को मैश करके गाढ़ा पेस्ट बना लें और फिर इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं और धोने से पहले 30 मिनट के लिए छोड़ दें.

Image Credit: Getty

हेयर फॉल की झंझट को दूर करने के लिए ट्राई करें ये हेयर मास्क, मिलेगा फायदा

click here Image Credit: Getty