सिल्‍क की साड़ी में लगे दाग को इन हैक्स से हटाएं 

Image credit: istock 

सिल्क की साड़ी पर दाग लगते ही सबसे पहले पेपर टॉवल को पानी में भिगोकर हल्‍के हाथों से साफ कर देना चाहिए. 

Image credit: pexels

 दूसरा, विनेगर में पानी मिलाना होगा और फिर रूई को इस मिश्रण में डुबोकर दाग वाली जगह पर हल्‍के हाथों से रब करना है.

Image credit: pexels

 नींबू रस से भी दाग हटा सकती हैं. इसके लिए आपको नींबू के रस को पहले पानी में मिलाना होगा फिर दाग वाली जगह पर गिराकर हल्के हाथों से साफ करें.

Image credit: pexels

वहीं, सिल्क की साड़ी अगर घर पर धो रही हैं तो सॉफ्ट डिटर्जेंट से ही वॉश करें, नहीं तो रंग झड़ सकता है.

Image credit: pexels

 सिल्क की साड़ी को हमेशा ठंडे पानी में धोना चाहिए. गरम पानी में धोने से रंग खराब हो सकता है. 

Image credit: istock

यह हरा फल प्रोटीन का होता है रिच सोर्स, जानिए नाम

Click Here