24 घंटे चल रहा है AC, ब्लास्ट ना हो जाए, करें ये 7 बचाव

Byline - Subhashini Tripathi

गर्मी के मौसम में एसी के ब्लास्ट की खबरें बहुत आती हैं.कई बार तो इसमें जान जाने का भी खतरा होता है. ऐसे में एसी लगाने से पहले किन 7 बातों को ध्यान में रखना चाहिए इस बारे में आपको बताने वाले हैं. 

Credits: Pexels

Credits: Pexels

जब भी आप एसी के लिए वायरिंग कराएं तो इस बात को सुनिश्चित करें वायर अच्छी कंपनी का हो. नहीं तो फिर ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ सकता है.

Credits: Pexels

एसी लगवाते समय उसकी पावर कैपेसिटी और अपने घर या दफ्तर के पावर लोड का पता जरूर लगा लें. वहीं, एसी बगैर स्टैबलाइजर के न चलाएं.

 एसी का कम्प्रेशर किसी छांव वाली जगह पर ही लगवाएं नहीं तो इससे ब्लास्ट के चांसेस बढ़ जाते हैं. 

Credits: Pexels

गर्मी की शुरूआत में ही एसी की सर्विस जरूर कराएं. अगर एसी से किसी तरह की आवाज आए या स्पार्क करे तो तुरंत बंद कर दें और टेक्नीशियन को बुलाकर ठीक करवाएं.

Credits: ndtv twitter

एसी के पास पर्दे न लगाएं और एसी को लगातार न चलाएं. कोशिश करें कि 5-6 घंटे एसी चलाने के कुछ देर बंद कर दीजिए. इससे ब्लास्ट जैसी खतरनाक स्थिति का सामना करने से बच सकते हैं. 

Credits: Pexels

खानपान में मामूली बदलाव से महिला ने घटाया 45 किलो वजन

Click Here