खानपान में मामूली बदलाव से महिला ने घटाया 45 किलो वजन

Byline - Sangya Singh

मेलबर्न में रहने वाली 25 साल की नर्स सामंथा अब्रू ने अपनी सेहत में हैरान करने वाला बदलाव किया है.

Image Credit- Pexels

Image Credit- Pexels

द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अब्रू लगातार बढ़ रहे वजन से परेशान थीं, उनका वजन 110 Kg से भी ज्यादा था.

Image Credit- Pexels

अब्रू ने कुछ आसान उपायों को आजमाकर महज एक साल में ही अपना वजन 45 Kg से भी ज्यादा घटा लिया.

अपनी मानसिक सेहत को बेहतर बनाने के मकसद से शुरू की गई रोजाना की सैर उनके लिए वरदान बन गई. 

Image Credit- Pexels

उन्होंने खानपान में बहुत अधिक बदलाव नहीं किया है. बस खाने की क्वालिटी और क्वांटिटी का ध्यान रखती हैं. 

Image Credit- Pexels

अब्रू ने बताया कि वह रोजाना 10,000 कदम (लगभग 5 मील) चलती है. सप्ताह में चार बार जिम जाती है. 

Image Credit- Pexels

अब उनका वजन 67 किलोग्राम. उनकी तरह कोई भी अपनी लाइफ स्टाइल में चेंज करने से पॉजिटिव रिजल्ट पा सकता है.

Image Credit- Pexels

शख्स ने 200 से ज्यादा बार लगवाई कोविड वैक्सीन!

Click Here