ये लाल चाय घटाएगी वजन और बढ़ाएगी एनर्जी
Story created by Renu Chouhan
07/11/2025 1. एक पैन में 2 कप पानी उबालें.
Image Credit: Unsplash
2. जब पानी उबलने लगे तो 1–2 चम्मच सूखे गुड़हल (Hibiscus) फूल डालें.
Image Credit: Unsplash
3. इसे 5–7 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें.
Image Credit: Unsplash
4. गैस बंद करें और चाय को छान लें.
Image Credit: Unsplash
5. अब इसमें स्वाद के लिए शहद या नींबू रस मिलाएं.
Image Credit: Amazon
6. आपकी हिबिस्कस टी तैयार है - गर्म या ठंडी दोनों तरह पी सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
हिबिस्कस टी के फायदे - ब्लड प्रेशर कंट्रोल करे और कोलेस्ट्रॉल कम करती है.
Image Credit: Unsplash
स्किन और बालों को ग्लोइंग बनाती है, वजन घटाने में मदद करती है.
Image Credit: Unsplash
शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालती है. इसके अलावा मूड और एनर्जी बेहतर करती है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?
अदरक का रस बालों में लगाने से क्या होता है?
गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें
Click Here