Image credit: Pexels


अब मात्र 1 रुपये में पाएं काले, लंबे और घने बाल

काले, लंबे, घने और सुंदर बालों की चाहत है तो बस 1 रुपया कॉफी पाउच पर खर्च करके देखिए, कहेंगे वाह क्या कमाल की होम रेमेडी है.

Image credit: Pexels

कॉफी में कैफीन की मात्रा होने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे बाल बढ़ने के साथ- साथ मुलायम भी होते हैं.

Image credit: Pexels
Image credit: Pexels

एक कटोरी में अपने बालों के अनुसार कोई भी तेल लें, उसमे 2 से 4 चम्मच कॉफी पाउडर डालकर मिक्स कर लें. 

Image credit: Pexels

इसके बाद मिक्सचर को 5 से 7 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं.

Image credit: Pexels

पकने के बाद उसे ठंडा होने दें. और ठंडा होने के बाद उसे छान लें. अब छने हुए तेल को एक बॉटल में स्टोर कर लें. 

Image credit: Pexels

ये तेल बालों में लगाने के लिए तैयार है. जब भी आप बाल धोएं उससे पहले तेल को बालों में लगाकर 10 मिनट तक मसाज करें.

Image credit: Pexels

जल्दी रिजल्ट के लिए इस नुस्खे को हफ्ते में 2 से 3 बार जरूर इस्तेमाल करें.

और देखें

कैसे लगाएं केले का छिलका कि निखर जाए चेहरा

ndtv.in/lifestyle