ऐसे हटेगा बच्चों का मोबाइल से ध्यान, बन जाएंगे किताबी कीड़े 

Byline - Seema Thakur

बच्चों को मोबाइल से हटाने और किताबी दुनिया से रूबरू कराने के लिए माता-पिता कुछ आसान से टिप्स आजमा सकते हैं. 

Image Credit- Pexels

Image Credit- Pexels

बच्चों को बुकफेयर या बुकस्टोर लेकर जाएं. बच्चों का इंट्रेस्ट इससे नई-नई किताबों और उन्हें पढ़ने में जाएगा. 

सुबह का अखबार पढ़ने की आदत अच्छी होती है. इससे बच्चों में पढ़ने को लेकर रुचि पनपने लगती है.

Image Credit- Pexels

बच्चों के साथ पैरेंट्स भी रीडिंग कर सकते हैं. इससे आप बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता पाएंगे. उन्हें पढ़ने में भी मजा आएगा. 

Image Credit- Pexels

जिन किताबों को आप बच्चे को पढ़ने दे रहे हैं उन्हें उनपर बनी कोई फिल्म है तो दिखाएं. बच्चों को किताबों में ज्यादा इंटरेस्ट आएगा. 

Image Credit- Pexels

गिफ्ट्स में बच्चों को किताबें दी जा सकती हैं. तोहफे देते हुए उन किताबों को चुनें जो बच्चे की रूचि के हिसाब से हो. 

Image Credit- Pexels

ट्रैवलिंग करते हुए या फ्री टाइम में बच्चे के हाथ में मोबाइल पकड़ाने के बजाए किताब पढ़ने को दें. आप कॉमिक्स भी दे सकते हैं. 

Image Credit- Pexels

कद्दू के बीज खाने पर शरीर को मिलते हैं ये 6 फायदे

Click Here