वजन कम करने का डाइट प्लान, 1 महीने में कम करें 5 किलो 

Image credit: Pexels

वजन कम करने के लिए ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर वीडियो फॉलो करते हैं. 

वेट लॉस ट्रिक 

Image credit: Pexels

डाइट प्लान पर फोकस्ड करें. साथ में फिजिकल एक्टिविटी करें और प्रॉपर नींद लें. स्ट्रेस बिल्कुल ना लें. 

Image credit: Pexels

वजन होगा ऐसे कम 

वजन कम सच में करना चाहते हैं तो बेसिक डाइट प्लान फॉलो करें. चलिए बताते हैं क्या होगी आपकी डाइट. 

बेसिक डाइट प्लान 

Image credit: Pexels

रोज फिजिकल एक्टिविटी करें, प्रॉपर नींद लें और हेल्दी खाना खाएं. अगर आप इसे फॉलो करते हैं तो एक महीने में पांच से छह किलो वजन घटा लेंगे. 

यह रूटीन अपनाएं 

Image credit: Pexels

एक केला, तीन अंडे वाइट वाला हिस्सा, साठ से सत्तर ग्राम दलिया या ओट्स लें या वेजिटेबल जूस लें. 

पहला मील ब्रेकफास्ट 

Image credit: Pexels

दस ग्राम तेल, ऑयल या बटर , 120 ग्राम  ब्राउन राइस का पुलाव और 200 या 300 ग्राम मिक्स ग्रीन वेजिटेबल्स लंच में लें. 

दूसरा मील लंच

Image credit: Pexels

100 ग्राम मिक्स फ्रूट्स और 5 से 10 पीस बादाम और किशमिश खाने में लें. 

तीसरा मील ईवनिंग स्नैक्स 

Image credit: Pexels

120 ग्राम शकरकंद या चिकन, 10 ग्राम तेल, ऑयल या बटर, 3 से 4 कप मिक्स ग्रीन वेजिटेबल्स डिनर में लें. 

चौथा मील डिनर 

Image credit: Pexels

रात में खाएंगे ये चीजें तो कम होने लगेगा बाहर निकला पेट

Image credit: Pexels
Click Here