दांतों में लग गया है कीड़ा तो इन तरीकों से घर पर ही करें ठीक 

Image credit : Unsplash

अगर आपके भी दांतों में कीड़े लग गए हैं या बहुत ज्यादा दर्द रहता हैं. डरिए मत इसका इलाज आप इन 3 तरीकों से घर पर ही कर सकते हैं. 

Image credit : pexels

इन घरेलू उपायों को अपना कर आप 15-20 दिनों में अपने दांत में फर्क दिखने लगेगा और दांत का दर्द भी कम होगा. 

Image credit : Unsplash

 हर्बल पाउडर के लिए 2 चम्मच आंवला, 1 चम्मच नीम, 1/2 चम्मच दालचीनी पाउडर, 1/2 चम्मच लौंग पाउडर और बेकिंग सोडा मिलाएं. इससे रोज अपने दांतों को मलें. 

Image credit : Unsplash

अंडे के छिलके से बना पेस्ट टूथपेस्ट के लिए अंडे के छिलके को अच्छी तरह साफ करके उसे उबाल लें. बाद में इस छिलके को पीस कर इसमें बेकिंग सोडा और नारियल तेल मिलाकर दातों पर मलें.

Image credit : Unsplash

नारियल का ऑर्गेनिक तेल दातों के लिए काफी अच्छा है. इसके लिए रोजाना नारियल तेल से 5-10 मिनट तक कुल्ली करें और थूक दें.

Image credit : Unsplash

 सीने की जलन से हैं परेशान तो खाएं ये फल, तुरंत मिलेगा आराम

Click Here