बालकनी में पालक कैसे उगाएं?

Story created by Renu Chouhan

16/10/2025

1. सबसे पहले 6-8 इंच की गहराई वाला गमला या ट्रे लें.

Image Credit:  Unsplash

2. अब गमले में 2 हिस्से बगीचे की मिट्टी, 1 हिस्सा गोबर की खाद या कम्पोस्ट और 1 हिस्सा रेत या कोकोपीट मिलाएं.

Image Credit:  Unsplash

3. गमले के नीचे बने छेद में पत्थर रखना न भूलें, इससे पालक कभी खराब नहीं होगा.

Image Credit:  Unsplash

4. अब पालक के बीज लें और उसे 1-1 सेंटीमीटर गहराई और 2 इंच की दूरी पर बाएं.

Image Credit:  Unsplash

5. बीज बोने के बाद मिट्टी को हल्के से दबा दें और ऊपर से थोड़ा पानी छिड़क दें.

Image Credit:  Unsplash

6. पालक को ज्यादा पानी नहीं चाहिए होता, बस मिट्टी को हमेशा नम रखें.

Image Credit:  Unsplash

7. इसी के साथ पालक को सुबह और शाम की हल्की धूप दिखाएं.

Image Credit:  Unsplash

8. 15 दिन बाद गमले में लिक्विड फॉर्म में खाद डालें.

Image Credit:  Unsplash

9. बीज बोने के 30-40 दिनों बाद पालक की पत्तियां तोड़ने के लिए तैयार हो जाती हैं.

Image Credit:  Unsplash

10. पालक की हमेशा पत्तियां तोड़ें, जड़ें नहीं. इससे नीचे से नई पत्तियां निकलती रहेंगी और फसल लंबे समय तक चलती है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

अदरक का रस बालों में लगाने से क्या होता है?

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here