Image credit: Pexels
सोने से पहले फॉलो करें ये स्किन केयर, 10 दिन में चमक जाएगी त्वचा
Image credit: pexels
बहुत से लोग स्किन से जुड़ी परेशानी से जूझ रहे हैं, जैसे- एक्ने पोर्स, पिंपल्स, झाईं, फाइन लाइन. ऐसे लोगों को अपनी स्किन केयर रूटीन में कुछ बदलाव कर लेना चाहिए.
अगर आपकी स्किन से चमक गायब हो गई है तो रोज सोने से पहले आप अपने चेहरे को पानी से अच्छे से जरूर साफ कर लीजिए.
Image credit: Pexels
चेहरे को पानी से क्लीन करने के बाद फेस पर कुछ अप्लाई ना करें. अपनी स्किन को पूरी रात बिना कोई केमिकल प्रोडक्ट के रखिए. इससे आपकी स्किन ऑक्सीजन मिलेगा.
Image credit: Pexels
यह स्किन केयर रूटीन 10 दिन तक कर लेते हैं तो आपको स्किन से जुड़ी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी. असल में स्किन रात में रिपेयर करने का काम करती है. इसलिए रात में फेस को बिना किसी क्रीम के रखिए.
Image credit: Pexels
इस तरह रखेंगे अचार तो नहीं लगेगी फफूंद
Image credit: Unsplash
Click Here