गुड़हल के पौधे में हर दिन खिलेंगे फूल, बस ट्राय करें ये 1 नुस्खा
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            15/10/2025
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            गुड़हल के फूल के एक नहीं बल्कि कई इस्तेमाल होते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            लेकिन कई बार इस पौधे में गुड़हल के फूल नहीं आते.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            अगर आपके गुड़हल के पौधे में भी फूल नहीं आ रहे हैं तो आपको 1 टिप बताते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इस टिप से आपके गुड़हल के पौधे में फूल ही फूल खिलने लगेंगे.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            और वो है सरसों खली (मस्टर्ड केक).
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Amazon
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इससे पौधे को नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम मिलता है, जिससे कलियां लगातार बनती रहती हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            ये आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लैटफॉर्म पर मिल जाएगा.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            आपको 1 लीटर पानी में 2 चम्मच सरसों खली मिक्स कर 2 दिन के बाद इस मिक्स्चर को गुड़हल के पौधे की जड़ में डाल देना है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            आप महीने में एक बार सरसों खली का पानी डालें और फिर देखें कमाल. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
                            
            
                            
                            
            
                            iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?
                            
            
                            
                            
            
                            अदरक का रस बालों में लगाने से क्या होता है?
                            
            
                            
                            
            
                            गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here