घर ला रहें हैं बप्पा को तो इन बातों का ख्याल रखना हैं जरूरी

Image credit : Unsplash


भक्तों को गणपति बप्पा का पूरे साल बेसब्री से इंतजार रहता हैं. इस साल गणेश उत्सव की शुरुआत 19 सितंबर 2023 से हो रही है. लोग उनकी पूजा-अर्चना में मग्न रहेंगे. 

Image credit: Unsplash


चतुर्थी तिथि 18 सितंबर 2023 को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से प्रारंभ होगी और 19 सितंबर को दोपहर 01 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगी. 

Image credit : Unsplash


कभी भी भगवान की मूर्ति को दक्षिण दिशा या दक्षिण कोने की ओर मुख करके न रखें. मूर्ति स्थापना के लिए उत्तर पूर्व यानी ईशान कोण सबसे उत्तम माना गया है.

Image credit : Unsplash


भगवान गणेश की पूजा के दौरान जलाए गए दीपक का स्थान बार-बार न बदलें. न ही कभी जलते दीपक को गणेश जी के सिंहासन पर रखें. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.

Image credit : Unsplash


गणेश चतुर्थी के दिन स्थापना करने के बाद से पूरे उत्सव के दौरान बप्पा को कभी अकेला न छोड़ें. उनके पास घर के किसी सदस्य का होना जरूरी हैं.

Image credit : Unsplash


भगवान गणेश की पूजा में तुलसी का प्रयोग नहीं करना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से आप गणेश जी के क्रोध के भागी बन सकते हैं.

Image credit : Unsplash

इन देसी चीजों को खाने पर कम होने लगेगा वजन

Image credit: istock

Click Here