ऐसे लगाएंगे कच्चा दूध तो चमक जाएगा चेहरा 

Image credit: Pexels


चेहरे पर दूध लगाने से स्किन निखरती है, दाग-धब्बे और टैनिंग कम होती है और त्वचा से डेड स्किन सेल्स भी हट जाती हैं.

Image credit: Unsplash


दूध को रूई में लेकर चेहरे पर मल सकते हैं. इससे त्वचा की सतह पर जमी गंदगी हट जाती है और चेहरा चमकने लगता है. 

Image credit: Pexels


दूध में गुलाबजल डालकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है. दूध के इस टोनर को आप रातभर लगाकर भी सो सकते हैं. 

Image credit: Pexels


टैनिंग कम करने के लिए दूध में टमाटर का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इस मिश्रण को 15 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धो लें. 

Image credit: Unsplash


दूध के एंटी-एजिंग गुण पाने के लिए 3 चम्मच दूध में 2 चम्मच दही मिलाकर लगा लीजिए. 20 मिनट बाद चेहरा धोएं, त्वचा चमक जाएगी. 

Image credit: Pexels

इन देसी चीजों को खाने पर कम होने लगेगा वजन

Image credit: istock

Click Here