Image credit: istock

काजल आंखों में जाता है फैल तो आजमाएं ये टिप्स

कुछ लोगों की शिकायत होती है कि उनसे काजल अच्छे से नहीं लगता है या फिर फैल जाता है, तो ऐसे लोगों के लिए हम यहां पर कुछ हैक्स (beauty hacks) बताने वाले हैं. 

Image credit: istock

इसे आजमाकर आप अपनी आंखों को सुंदर कजरारी बना सकती हैं, तो आइए जानते हैं क्या हैं वो काजल हैक्स.

Image credit: istock

अगर काजल फैल जाता है तो फिर आप आंखों के नीचे कंसीलर (concealer) लगा लीजिए. ऐसा करने से काजल कभी नहीं फैलेगा.

Image credit: pexels

वहीं, स्किन टोन के हिसाब से आंखों के नीचे फाउंडेशन या बीबी क्रीम लगा लीजिए. फिर उसे सेट होने के लिए छोड़ दीजिए, इससे भी आपकी आंखों का काजल फैलेगा नहीं. 

Image credit: istock

इसके अलावा एक सूती कपड़े में बर्फ रखकर आंखों के नीचे रब करें, फिर सूखने के लिए छोड़ दीजिए. इसके बाद काजल अप्लाई करिए. 

Image credit: istock
Image credit: istock

एक बात का ध्यान रखें काजल लगाने के बाद बार-बार उसे हाथ ना लगाएं. इससे भी काजल फैल जाता है. तो अब से ये टिप्स आजमाकर अपना मेकअप कंप्लीट करें.

और देखें

होममेड Serum से पिंपल के दाग धब्बे हो जाएंगे साफ

ndtv.in/lifestyle