रुबीना दिलैक ने इस तरह घटाया डिलीवरी के बाद 11 किलो वजन 

Byline - Seema Thakur

रुबीना दिलैक टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस हैं. रुबीना ने हाल ही में जुड़वा बेटियों को जन्म दिया और डिलीवरी के 2 महीनों बाद फिट दिखने लगी हैं.

Credits- Insta/rubinadilaik

Credits- Insta/rubinadilaik

अपनी डिलीवरी के बाद पिछले 2 महीनों में रुबीना ने 11 किलो तक वजन घटा लिया है. रुबीना ने अपनी वेट लॉस जर्नी सभी से साझा की है. 

अपनी फेवरेट ड्रेस में फिट होना रुबीना की प्रेरणा रही. रुबीना ने हेल्थ को अच्छा रखना अपना गोल बनाया. 

Credits- Insta/rubinadilaik

अपनी पुरानी ड्रेस को देखकर रूबीना ने तय किया कि अगले 3 महीनों में वे अपनी इसी ड्रेस में फिट होकर दिखाएंगी. 

Credits- Insta/rubinadilaik

दृढ़ निश्चय के साथ रुबीना ने इस ड्रेस को अपनी प्रेरणा बनाकर वेट लॉस जर्नी शुरू की और वजन घटाने की कोशिश में लग गईं.

Credits- Insta/rubinadilaik

रुबीना ने मसल्स स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए कोर एक्सरसाइज करना शुरू किया. लाइफस्टाइल को हेल्दी बनाने पर उनका फोकस रहा. 

Credits- Insta/rubinadilaik

कद्दू के बीज खाने पर शरीर को मिलते हैं ये 6 फायदे

Click Here