@Instagram/saanandverma 
Created By: Ruchi Pant

सर्दियों में आपको नहीं सताएगी ठंड, अगर पियेंगे ये 5 हॉट बेवरेजेस

Image Credit: Unsplash

Heading 3

Heading 3

22/01/25

सर्दियों का मौसम आते ही ठंड से बचने के लिए ये 5 गर्म पेय बन जाते हैं साथी .

Image Credit: Unsplash 
Image Credit: Unsplash 

1. हॉट चॉकलेट: एक कप दूध गरम करें. उसमें चॉकलेट पाउडर और शुगर डालें. चॉकलेट के छोटे टुकड़े मिलाएं. गाढ़ा होने तक पकाएं और ऊपर से क्रीम डालें.

2. मसाला चाय: पानी में अदरक, दालचीनी, और इलायची डालें. इसे 5 मिनट तक उबालें. चायपत्ती और दूध मिलाएं. छानकर चीनी डालें और गरमा-गरम परोसें.

Image Credit: Unsplash

3. मुल्ड वाइन: एक पैन में रेड वाइन गरम करें.संतरे के स्लाइस, दालचीनी, और लौंग डालें.हल्की आंच पर 10 मिनट तक पकाएं.छानकर गर्मागर्म सर्व करें.

Image Credit: Unsplash 

4. सूप: टमाटर, गाजर और अदरक को उबालें. ब्लेंड कर छान लें. नमक, काली मिर्च और मक्खन डालकर गरम करें.

Image Credit: Unsplash

5. कढ़ाई दूध (मलाईदार दूध): दूध को धीमी आंच पर पकाएं. केसर, बादाम और पिस्ता डालें. गाढ़ा होने पर चीनी डालें और गरमागरम परोसें.

Image Credit: Pexels

सर्दियों में ये गरम पेय न केवल आपको ठंड से राहत देंगे बल्कि आपकी सेहत और मूड को भी बेहतर बनाएंगे.

Image Credit: Unsplash

और देखें

नीम की पत्तियां किन्हें नहीं खानी चाहिए?

click here