@Instagram/saanandverma 
Created By: Renu Chouhan

सरसों के तेल में नमक डालकर लगाने से क्या फायदा मिलता है?

हम सभी को कभी न कभी चलते या दौड़ते वक्त मोच तो लगी ही होगी.

Image Credit: Unsplash 

लेकिन हम सभी इसे ठीक करने के लिए स्प्रे या फिर बाम का इस्तेमाल कर लेते हैं.

Image Credit: Unsplash

लंबे समय तक या फिर बार-बार बाम आदि इस्तेमाल करने से इसका असर खत्म हो जाता है.

Image Credit: Unsplash

इसी वजह से आर्युवेद में मोच को ठीक करने के लिए एक अचूक तरीका बताया गया है.

Image Credit: Unsplash

वो है सरसों का तेल और नमक. आपको बस थोड़े से सरसों के तेल में थोड़ा सा नमक डालकर गर्म करना हैं.

Image Credit: Unsplash 

फिर इस तेल को ठंडा कर मोच वाली जगह पर लगाकर मालिश करनी है, और उस पर पट्टी बांध लेनी है.

Image Credit: Unsplash

आप नोटिस करेंगे कि आपको मोच में काफी आराम मिलेगा.

Image Credit: Unsplash

ये अचूक नुस्खा है आचार्य बालकृष्णा का, जो अक्सर आर्युवेदिक तरीकों को शेयर करते रहते हैं.

Image Credit: X/acharya_balkrishna

और देखें

वजन के हिसाब से जानिए आपको कितना पानी पीना चाहिए?

click here