Home Remedies for Stretch Marks: स्ट्रेच मार्क्स से पाना है छुटकारा? तो ज़रूर ट्राई करें ये घरेलू टिप्स
Image credit: Getty
1
स्ट्रेच मार्क्स को हल्का करने के लिए आप घर पर ही चीनी का स्क्रब बना सकती हैं. यह ब्लड सर्कुलेशन में मदद कर स्ट्रेच मार्क्स को कम करता है.
चीनी
Image credit: Unsplash
2
चुटकी भर हल्दी में नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें, इससे रोज़ाना स्ट्रेच मार्क्स वाले एरिया की मालिश करें. इससे मार्क्स जल्दी हल्के पड़ेंगें.
हल्दी
Image credit: Pexels
3
नारियल का तेल दाग-धब्बों को हल्का करने के साथ-साथ स्ट्रेच मार्क्स को भी कम करने में मदद करता है. आप एलोवेरा जेल में मिलाकर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं.
नारियल तेल
Image credit: iStock
4
बादाम के तेल को रोज़ाना स्ट्रेच मार्क्स पर लगाने से काफी हद तक मार्क्स कम हो जाते हैं. इसे ज़रूर ट्राई करें.
बादाम का तेल
Image credit: iStock
5
बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर स्ट्रेच मार्क्स की मसाज करें. ये काफी असरदार तरीका है स्ट्रेच मार्क्स से छुटकारा पाने का.
बेकिंग सोडा-नीम्बू
Image credit: iStock
6
टी ट्री ऑयल के रोज़ाना इस्तेमाल से स्ट्रेच मार्क्स के ज़िद्दी निशान कम होते हैं. आप इसमें जैतून का तेल मिलाकर भी यूज़ कर सकती हैं.
टी ट्री ऑयल
Image credit: Pexels
7
एलोवेरा जेल को आप डायरेक्ट या नारियल व बादाम के तेल में मिलाकर स्ट्रेच मार्क्स पर लगा सकती हैं. इससे स्किन भी ग्लो करेगी.
एलोवेरा
Image credit: iStock
8
आलू का रस स्ट्रेच मार्क्स से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है. आलू का रस मार्क्स को हल्का कर स्किन को हेल्दी बनाने में भी मदद करता है.
आलू का रस
Image credit: Unsplash
Tips for Weight Gain: पतलेपन से हो गए हैं परेशान और चाहते हैं वजन बढ़ाना, तो फॉलो करें ये डाइट टिप्स
Image credit: iStock
Click