शरीर दर्द से हैं परेशान? तो रात में कर लें ये 5 काम

Story created by Renu Chouhan

28/07/2025

पूरे दिन काम खत्म करने के बाद जब आराम करने की बारी आती है तो शरीर का दर्द महसूस होता है.

Image Credit:  MetaAI

शरीर को दर्द करने के लिए आराम के साथ-साथ और खास ध्यान रखने की जरूरत होती है.

Image Credit:  MetaAI

आज आपको ऐसे ही नुस्खे या तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप शरीर के दर्द में आराम पा सकते हैं.

Image Credit:  MetaAI

1. हल्दी दूध - रात को सोने से पहले हल्दी वाला दूध पीएं, इससे मांसपेशियों के दर्द में काफी आराम मिलता है.

Image Credit:  Unsplash

2. स्ट्रेचिंग - सोने से पहले हाथ-पैरों की स्ट्रेचिंग करें, जैसे भुजंगासन, वज्रासन करकें सोएं.

Image Credit:  Unsplash

3. अजवाइन का पानी - 1 चम्मच अजवाइन को 2 कप पानी में उबालें, फिर छानकर पिएं.

Image Credit:  Unsplash

4. सिकाई - अगर किसी खास जगह ज्यादा दर्द हो तो आप हॉट बैग से सिकाई करके सोएं.

Image Credit:  Unsplash

5. नहाना- रात में सोने से पहले गुनगुने पानी से नहाएं, बाल्टी में थोड़ा सेंधा नमक डाल लें. काफी आराम मिलेगा.

Image Credit:  Unsplash

इन सभी तरीकों से आपको शरीर दर्द में नैचुरली आराम मिलेगा.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

iPhone या iPad...में i का मतलब क्या है?

अदरक का रस बालों में लगाने से क्या होता है?

गूगल पर कभी न सर्च करें ये 3 चीज़ें

Click Here