यहां जानिए घर पर हर्बल शैंपू बनाने का आसान तरीका

Image credit: istock

 हर्बल शैंपू बाल की क्वालिटी बेहतर कर कम उम्र में हो रहे सफेद बाल पर लगाम लगाएंगे. तो चलिए आपको बताते हैं घर पर हर्बल शैंपू बनाने का तरीका.

Image credit: istock

 02 चम्मच भृंगराज पाउडर, 02 चम्मच शिकाकाई पाउडर, 02 चम्मच रीठा पाउडर, 02 चम्मच गुड़हल पाउडर, 02 चम्मच आंवला पाउडर, एक टुकड़ा मुल्तानी मिट्टी, 02 बड़े कप पानी, 01 चम्मच अलसी बीज और 01 चम्मच मेथी के बीज चाहिए. 

Image credit: istock

सबसे पहले आप इन सारे पाउडर को एक कटोरी में 2 कप पानी डालकर अच्छे से मिला लीजिए. फिर इस मिश्रण को 5 से 6 घंटे ढककर रख दीजिए.

Image credit: istock

 इसके बाद आप एक बड़े कप पर सूती कपड़ा रखकर उसपर मिश्रण को डालकर अच्छे से कप में निचोड़ दीजिए. मिश्रण से निकले पानी को आप कप में एक तरफ रख दीजिए. 

Image credit: Istock

अब आप एक पैन गैस पर चढ़ाएं इसमें एक कप पानी डालकर उसमें मेथी और अलसी के बीज को अच्छे से पका लीजिए. जब यह जेल के रूप में आ जाए तो गैस बंद कर दीजिए. 

Image credit: istock

अब आप पाउडर के पानी को इस जेल में मिलाकर एक कंटेनर में स्टोर कर दीजिए. अब आप सप्ताह में एक बार इस शैंपू से सिर को धोएं. 

Image credit: Pexels

और देखें

विटामिन बी 12 की कमी के लक्षण और उपाय जानिए यहां

click here