राशि के मुताबिक जानें किस रंग से खेलनी चाहिए होली

Story created by Renu Chouhan

12/03/2025

होली रंगों का त्योहार है, जो जिंदगी में रंग,खुशियां और पॉज़िटिविटी लेकर आता है.

Image Credit:  Unsplash

आज आपको सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर और लाइफ कोच जया मदान बता रही हैं राशि के मुताबिक आपके लिए होली का रंग.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  IANS

1. मेष (Aries) - आप लाल रंग से होली खेलें, इससे आपका कॉन्फिडेंस और पैशन बढ़ेगा.

2. वृषभ (Taurus) - आप हरे रंग से होली खेलें, इससे आपकी लाइफ में स्थिरता और सद्भाव आएगा.

Image Credit:  Unsplash

3. मिथुन (Gemini) - आप किसी भी पीले रंग के गुलाल से होली खेलें, इससे आपकी लाइफ में खुशियां आएंगी.

Image Credit:  Unsplash

4. कर्क (Cancer) - आप सफेद रंग के गुलाल से होली खेलें, इससे लाइफ में शांति और भावनात्मक संतुलन आएगा

Image Credit:  Unsplash

5. सिंह (Leo) - आप नारंगी, सुनहरा और गहरे पीले रंग से होली खेलें, इससे आपकी लाइफ में लीडरशिप और खुशियों का संचार होगा.

Image Credit:  Unsplash

6. कन्या (Virgo)- नीले रंग से होली खेलने से आपकी लाइफ में ज्ञान और शांति को बढ़ावा मिलेगा.

Image Credit:  IANS

7. तुला (Libra)- गुलाबी रंग से आपकी लाइफ में प्रेम और सद्भाव आएगा.

Image Credit:  Unsplash

8. वृच्छिक (Scorpio) - मैरून, बरगंडी, गहरे बैंगनी रंग से आपकी जिंदगी में गहराई और परिवर्तन को बढ़ावा मिलेगा.

Image Credit:  Unsplash

9. धनु (Sagittarius) - बैंगनी और गहरे लैवेंडर रंग से लाइफ में रोमांच और रचनात्मकता बढ़ेगी.

Image Credit:  Unsplash

10. मकर (Capricorn) - भूरा और चारकोल ग्रे रंग आपकीो आपकी जड़ों से जोड़ेगा.

Image Credit:  Unsplash

11. कुंभ (Aquarium) - फ़िरोज़ी, इलेक्ट्रिक ब्लू और नियॉन ग्रीन रंग आपकी लाइफ में नवाचार लेकर आएंगे.

Image Credit:  IANS

12. मीन (Pisces) - सिल्वर, समुद्री हरा और बकाइन रंग आपकी लाइफ में शांति और रचनात्मकता को बढ़ावा देंगे. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

होलिका दहन में क्यों चढ़ाएं नारियल और काले तिल?

भारत की इन 6 जगह नहीं खेली जाती होली

होली के दिन सबसे पहले रंग किसे लगाना चाहिए?

मथुरा की 'लट्ठमार होली' की शानदार तस्वीरें

Click Here