होलिका दहन में क्यों चढ़ाएं नारियल और काले तिल?

Story created by Renu Chouhan

12/03/2025

रंगों की होली खेलने से पहले मनाई जाती है होलिका दहन. होलिका दहन बुराई के अंत का प्रतीक है, यह दिन हमें सिखाता है कि सत्य और धर्म की हमेशा जीत होती है.

Image Credit:  Unsplash

इसी वजह से होलिका दहन की पूजा के दौरान लोग सारी नकारात्मकता छोड़ आते हैं, इस विश्वास के साथ कि इस आग से साथ वो भी खत्म हो जाएंगी. 

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

ऐसे ही दो उपाय सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर और लाइफ कोच जया मदान आपको बता रही हैं.

जया मदान बता रही हैं होलिका के दिन अपने जीवन से सारी नकारात्मकता हटाने के लिए जलती आग में आपको दो चीज़ें डालनी हैं.

Image Credit:  Dr. Jai Madaan

पहली चीज़ है सूखा नारियल, आपको 1 नारियल लेना है और इसे अपने पर क्लॉकवाइज़ रोटेट (घड़ी मुताबिक घुमाकर) कर होलिका दहन में डाल देना है.

Image Credit:  Unsplash

जय मदान के अनुसार होलिका दहन में नारियल जलाना सारी बाधाओं को भस्म करने का प्रतीक है.

Image Credit:  Unsplash

इसके बाद आपको काले तिल हाथ में लेने हैं और होलिका दहन के दौरान सात बार उसके चक्कर लगाने हैं.

Image Credit:  Unsplash

और सातों बार हर एक चक्कर पर थोड़ा-थोड़ा काला तिल स्वाहा बोलकर आग में डाल देना है.

Image Credit:  Unsplash

ऐसा करके से आपके जीवन की सारी परेशानियों का एक-एककर अंत होता चला जाता है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

होली के पानी में डाल लें ये 1 चीज़, जीवन से खत्म हो जाएगी सारी नेगेटिविटी

भारत की इन 6 जगह नहीं खेली जाती होली

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

मथुरा की 'लट्ठमार होली' की शानदार तस्वीरें

Click Here