बाल होंगे मजबूत बस दही में मिलाकर लगाएं ये चीजें 

Image credit: istock

दही पोषक तत्वों से भरपूर है. यह खाने में ही नहीं बल्कि बालों में लगाने पर भी कई फायदे देती है. इससे बाल मजबूत और शाइन करते हैं. 

बालों में दही के फायदे 

Image credit: istock

दही में नीम का पेस्ट बनाकर मिला लें और इसे वीक में एक या दो बार 30 मिनट तक लगाएं. फिर बाल धो लें. इससे सारी डैंड्रफ और खुजली की समस्या दूर हो जाएगी. 

Image credit: Pexels

नीम और दही 

एक कटोरी दही में एक चम्मच शहद अच्छे से मिला लें. फिर इसे बालों पर लगाकर करीब 15 से 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें. बाल धोने के बाद वह एकदम मुलायम और चमकदार हो जाएंगे. 

शहद के साथ दही

Image credit: Pexels

एलोवेरा तो अब हर घर में मिल जाता है. आप दही में दो चम्मच जेल मिलाकर बालों पर अच्छे से लगाएं. फिर बाल धो लें. इससे ड्राइनेस दूर हो जाएगी. 

एलोवेरा और दही 

Image credit: Pexels

रात में दो चम्मच मेथी पानी में भिगोकर रख दें. सुबह इसमें दही मिलाकर बालों पर लगाएं और करीब आधे घंटे बाद धो लें. इससे बालों का झड़ना हो जाएगा बंद. 

मेथी और दही 

Image credit: istock

करी पत्ता कई गुणों से भरपूर है. करी पत्ते का पेस्ट बनाकर इसमें दही मिला दें और इसे स्कैल्प पर लगाएं. फिर करीब 45 मिनट बाद बाला धो लें. इससे बाल मजबूत होंगे. 

करी पत्ता और दही 

Image credit: istock

रात में खाएंगे ये चीजें तो कम होने लगेगा बाहर निकला पेट

Image credit: Pexels
Click Here